प्यारे मियां की अवैध रुप से कमाई कर करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई है। पुलिस को उसकी भोपाल के अलावा इंदौर और सीहोर में 40 से ज्यादा संपत्तियों के बारे में पता चला है। वहीं प्रशासन को इस बात का भी शक है कि आरोपी की विदेशों में भी प्रॉपर्टी हो सकती है। बता दें कि सिर्फ भोपाल में प्यारे के निशातपुरा, शाहपुरा, ऐशबाग, तलैया और श्यामला हिल्स में मकान व फ्लैट्स हैं।