घटना की जानकारी लगते ही तत्काल अलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह पहुंचे और नदी में गिरे लोगों को निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। एसपी ने बताया कि यह बस बस गुजरात के भुज से बड़वानी जा रही थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिससे बस पर उसका नियंत्रण नहीं रहा और नदी में गिर गई। एसपी ने बताया कि ड्राइवर मौके से फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।