पूर्व सीएम कमलनाथ ने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के साथ गुफा मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ और हनुमान जी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाताओं से निवेदन करता हूं कि निष्पक्षता और निडरता के साथ मतदान करें। भाजपा के झूठे वादे में ना फंसे। भाजपा शराब, पैसा, पुलिस और प्रशासन के जरिए जीतने का प्रयास कर रही है। लेकिन आम मतदाता इसे कतई स्वीकार नहीं करेगा। मैं शिवरज की तरह ऐसी घोषणा नहीं करता जो कभी पूरा नहीं कर पाऊं। मीडिया के 28 सीटें जीतने के दावे पर कहा कि मैं शिवराज नहीं हूं, मैं कोई दावा नहीं करता हूं।