भोपाल. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। जहां सरकार बचाने के लिए इन चुनावों में सीएम शिवराज ने पूरा जोर लगा दिया। आज जब वोटिंग शुरू हुई तो मुख्यमंत्री भगवान की शरण में पहुंच गए। उन्होंने अपने घर में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए पत्नी के साथ पूजन-पाठ किया। वहीं सत्ता में वापसी के लिए पूर्व सीएम कमनाथ ने भी प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी। वह भी मतदान वाले दिन सुबह-सुबह अपने कार्यकार्तओं के साथ भोपाल के गुफा मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचे। अब देखते हैं कि प्रदेश की जनता किसको जीत का ताज पहनाती है। एक सप्ताह बाद पता चल जाएगा कि एमपी में शिवराज का राज बना रहेगा या कमलनाथ को मध्य प्रदेश की कुर्सी मिलेगी।