डॉक्टर चाहकर भी मरीजों को नहीं बचा सके
दरअसल, घटना शनिवार रात 12 बजे के आसपास की है, जब कोरोना मरीज अचानक तड़पने लगे। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टर ने देखा तो पता चला कि ऑक्सीजन सप्लाई का प्रेशर कम था। इसके बाद परिजन और अस्पताल स्टाफ सिलेंडरों की व्यवस्था करने में जुट गए, लेकिन इसके बाद लोगों को नहीं बचा सके। वहीं कई मरीजों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।