आफीन पहले अमीर लोगों को उधार ड्रग सप्लाई करती थी, फिर जब वह समय पर पैसे नहीं देते तो उनसे डबल पैसा कमाती थी। यानी 1000 रुपए का 2000 रुपए बसूलती थी। अगर कोई विरोध करता तो उनको अपने साथ हुई अश्लील चैट वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगती थी। इतना ही नहीं वह कई बार तो उनके माता-पिता के सामने हंगामा करने चली जाती थी। जिसके चलते किसी ने उसकी शिकायत पुलिस से नहीं की। जानकारी के मुताबिक, पैसा कमाने के लिए वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहती थी। वह अपने अश्लील वीडियो दिखाकर अधेड़ उम्र के लोगों फंसाती थी। खासकर उनको जो पैसे वाले होते थे।