बता दें कि आफीन सिर्फ 12वीं पास है लेकिन उसकी लाइफ स्टाइल देखकर कोई उसकी एजुकेशन का पता नहीं लगा सकता था। वह पब और पार्टियों में अमीर लोगों से फर्राटेदार इंग्लिश बोलती, जिससे हर कोई दोस्ती कर लेता था। आफीन के मां-बाप का डिवोर्स हो गया है, बताया जाता है कि पिता विदेश में रहते हैं जबकि मां भोपाल में शिफ्ट हो गईं। इसके बाद आफीन ने इंदौर में एक किराए के घर में रहने लगी। जहां उसकी दोस्ती ड्रग वाली आंटी के बेटे यश से हुई। दोनों मिलकर नशे का कारोबार करने लगे।