नजर हटी और दुर्घटना घटी...
दरअसल यह दर्दनाक एक्सीडेंट जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर पाटन-तेंदूखेड़ा रोड गुरुवार सुबह हुआ। बोलेरो में मारे जानी वाली महिला का नाम 60 वर्षीय फूलरानी है। वह अपने परिजनों के साथ तेंदूखेड़ा से जबलपुर की ओर आ रही थी। लेकिन चालक को अचानक सामने पड़ने वाले मोड़ से नजर हट गई और बोलेरो खई में पटल गई। जिससे एक महिला की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए।