दरअसल, ड्रग्स के काले धंधे में पकड़ी गई आफीन खान अच्छे परिवार से तालुक रखती है, जिसके पिता डॉक्टर थे। लेकिन मम्मी -पापा के विवाद के बाद दोनों में तलाक हो गया। जिसके बाद पिता विदेश चले गए और मां अपने पिता के घर भोपाल आ गई। ऐसे में आफीन बेसहारा हो गई और वो अकेली इंदौर में एक किराए के घर में रहने लगी। उसने बताया कि वह यश के संपर्क में आने के बाद ड्रग्स के गिरोह में शामिल हुई थी। धीरे-धीरे कर वह ड्रग्स के धंधे में फंसती चली गई और वह नशे का कारोबार करने लगी।