दुखद: किसान बाजार से लाया जहर..पत्नी से पूछा-मेरे साथ मरेगी, लेकिन बेटी ने पिता के साथ कर लिया सुसाइड

Published : Sep 23, 2021, 08:42 PM IST

शाजापुर. मध्य प्रदेश के शाजापुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जिसकी कहानी जान हर किसी की आंखें नम हो गईं। एक किसान बाजार से जहर लेकर आया और पत्नी से कहा कि तू मेरे साथ जहर खाएगी। इसके बाद वह खुद जहर खाकर पुड़िया घर में रखकर कहीं चला गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। जब इस बात का पता उसकी 16 साल की बेटी को पता चली तो उसने भी जहर खा लिया और उसकी भी मौत हो गई। पढ़िए किस वजह से उजड़ गया परिवार...

PREV
15
दुखद: किसान बाजार से लाया जहर..पत्नी से पूछा-मेरे साथ मरेगी, लेकिन बेटी ने पिता के साथ कर लिया सुसाइड

दरअसल, यह दुखद मामला शाजापुर जिले के  सांपखेड़ा गांव का है। जहां ईश्वर सिंह ने अपनी जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। वहीं उसकी बेटी खुशबू ने भी पिता के सदमें में आकर सुसाइड कर लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि किसान कर्ज के चलते परेशान था। इसलिए उसने मजबूरी में आकर यह कदम उठाया है।

25

बता दें कि ईश्वर सिंह सांपखेड़ा गांव में जमीन लीज पर लेकर सब्जियों की खेती करता था। उसने यह जमीन गांव के ही सुशील अग्रवाल से  4 बीघा जमीन किराए पर ली थी। ईश्वर ने इसके लिए गुड्डू खां नाम के युवक को पार्टनर बनाया था। लेकिन कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

35

बता दें कि ईश्वर सिंह सांपखेड़ा गांव में जमीन लीज पर लेकर सब्जियों की खेती करता था। उसने यह जमीन गांव के ही सुशील अग्रवाल से  4 बीघा जमीन किराए पर ली थी। ईश्वर ने इसके लिए गुड्डू खां नाम के युवक को पार्टनर बनाया था। लेकिन कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

45

मामले की जांच कर रहे टीआई उदय सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के दी शिकायत के मुताबिक, मामला दर्ज लिया है। जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस बात की अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है कि युवक ने किस बात को लेकर यह कदम उठाया है।
 

55


मृतक किसान ईश्वर के परिजनों ने बताया कि पत्नी लक्ष्मी को पति के मौत के बारे में पता चला तो वह बेसुध हो गई। वह भी  यह कदम उठाने वाली थी, लेकिन छोटे बेटे ने जहर की पुड़िया छीन ली। जिसके चलते महिला की जान बच गई।
 

Recommended Stories