मासूम बेटियों को कमर से बांध कुंए में कूदा पिता
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना भिंड जिले के दबोह थाना इलाके के अंधियारी गांव में शनिवार के दिन हुई। जहां 45 साल के राजेश रजक नाम के युवक ने अपनी तीन बेटियों अनुष्का (10), चाइना (8) और संध्या के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी। मृतक ने पहले एक रस्से के सहारे बेटियों को कमर से बांधा और कुंए में छलांग लगा दी। जब तक सूचना मिलने पर गांव वाले मौके पर पहुंचे तो उनकी लाश पानी में तैरती मिलीं।