दरअसल, डबरा के रहने वाले कार्तिक का सोमवार को जन्मदिन था। वह बर्थडे का जश्न मनाना चाहता था, लेकिन ऑफिस से उसको छट्टी नहीं मिल रही थी। इसलिए उसने एक दिन पहले रविवार को ही अपने चार दोस्तों के साथ पार्टी करने डबरा से ग्वालियर गया था। जहां उन्होंने दिनभर खूब जश्न मनाया, लेकिन रात में घर लौटते समय उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर जौरासी घाटी पर 25 फीट गहरी खाईं में जा गिरी। चारों की मौके पर ही मौत हो गई।