इंदौर के नवलखा बस स्टैंड पर जो कोई वैक्सीन लगवा रहा है और वह सर्टिफिकेट दिखाता है तो उससे बस में कोई किराया नहीं लिया जा रहा है। आप आज प्रदेश के भीतर वहां से चलने वाली बसों में फ्री सफर कर सकते हैं। वहीं सी-21 मॉल में वैक्सीन लगाकर फ्रिज, इडली मेकर, मल्टी कुकर, आइसक्रीम कप, कैश कार्ड, फन गेमिंग कार्ड सहित कई आकर्षक इनाम रखे हुए हैं।