इंदौर. मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिन से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है, राजधानी भोपाल से लेकर प्रदेश के सभी जिले पानी से तरबतर हो गए। वहीं इंदौर में बारिश ने इस कदर कहर बरपाया कि 100 साल का रिकॉर्ड टूट गया। शुक्रवार शाम करीब चार बजे बारिश शुरू हुई जो शनिवार शाम साढ़े पांच बजे तक होती रही। इन 24 घंटों में 12.5 इंच पानी गिरा, अब तक यहां करीब 33 इंच बारिश बहो चुकी है। बता दें कि अब सिर्फ औसत बारिश से डेढ़ इंच पीछे है इंदौर, यानि एक दिन के पानी से सालभर का कोटा पूरा हो गया। इंदौरवासियों के लिए गणेश चतुर्थी का दिन यादगार बन गया।