मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा, प्रदेश के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। भोपाल समेत सभी जिलों में मुख्यमंत्री शिवराज ने कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रहने के निर्देश दिए हैं। निगम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एंव बचाव के कार्यों में जुटा हुआ है। इंदौर में पानी के तेज बहाव में सैंकड़ों कारें और बाइक बच्चों के खिलौने की तरह डूब गईं।