MP बारिश की अब तक की सबसे मार्मिक तस्वीर,जब कलेक्टर-SP ने 1 माह की मासूम को गोद में उठाया तो आ गए आंसू

गुना. मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। प्रदश के विंध्य और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। अब तक बाढ़ और पानी की वजह से 24 लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं नदियों किनारे बसे करीब 1200 गांव डूब में आ चुके हैं। एनडीआरएफ की टीम लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचने में लगी हुई है। तबाही की बीच एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है। जहां जवानों ने रेस्क्यू के दौरान जब 1 महीने की बच्ची गोद में उठाकर बाढ़ से निकालकर लाए तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। देखिए देवदूत बने जवानों की तस्वीरें...

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 8, 2021 10:51 AM IST

15
MP बारिश की अब तक की सबसे मार्मिक तस्वीर,जब कलेक्टर-SP ने 1 माह की मासूम को गोद में उठाया तो आ गए आंसू

दरअसल, गुना जिले में शनिवार को सेना के जवानों ने सोढ़ी गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जहां जवानों ने करीब 200 लोगों को रेस्क्यू किया। इस दौरान सोढ़ी गांव में सबसे उम्रदराज 95 साल की बुजुर्ग महिला और सबसे कम उम्र की 1 महीने की बच्चे बाढ़ ग्रस्त इलाके से बाहर निकाला गया। टीम बच्चे को गोद में लेकर आई तो उसकी मां को  खटिया पर लिटाकर लाया गया।
 

25

बता दें कि जब कभी गुना जिले में भारी बारिश होती है तो सबसे ज्यादा बुरी हालत में सोढ़ी गांव के लोगों की होती है। क्योंकि पार्वती नदी का जैसे ही जलस्तर बढ़ा तो गांव चारों तरफ से पानी से गिर जाता है। बारिश के मौसम में शुरूआती दिनों में ही सोढ़ी गांव टापू बन जाता है।
 

35

सोढ़ी गांव में सुबह करीब 5 बजे से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था। जहां जवान किसी को पीठ पर तो किसी को खटिया पर पहले गांव से खेत में लाते फिर उनको  हेलिकॉप्टर चढ़ाकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाते। कहीं नाव की व्यवस्था भी की गई थी। क्योंकी सड़कों पर पानी का सैलाब ऐसा था कि जैसे यहां कोई बड़ी नदी बह रही हो।
 

45

कुदरत के कहर की यह तस्वीर शिवपुरी से सामने आई है। जहां एक महिला अपने दो बेटों के साथ  दौलतपुर नाला पार कर रही थी। इसी दौरान वह बच्चों सहित बह गई। ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन महिला की डूबने से मौत हो गई। 5 घंटे बाद पानी से लाश को बाहर निकला गया।

55

विंध्य और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में नदियों ने ऐसा विकराल रुप धारण किया हुआ कि कई गांवों को अपनी चपेट में ले लियाहै। हाहाकार मचा शिवपुरी-श्योपुर, गुना और अशोकनगर जिलों में सिंध नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी किनारे बसे सैंकड़ों घर पानी में डूब चुके हैं। रोजाना जलप्रलय की डरवानी तस्वीरें सामने आ रही हैं। प्रशासन ने सेंवढ़ा में पुल टूटने के बाद प्रशासन यहां से निकलने पर चेतावनी दी है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos