जैसे ही यह एड आया तो सोशल मीडिया पर सब्यसाची ट्रोल होने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'इस तरह के विज्ञापन की उम्मीद सब्यसाची से नहीं थी'। एक ने लिखा, 'मुझे एक पल को लगा कि यह आपके नए अंडरगारमेट्स का विज्ञापन है फिर देखा कि इसमें तो आप जूलरी की बात कर रहे'। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये अंडरगारमेंट्स बेच रहो हो या मंगलसूत्र।