Sabyasachi ने मंगलसूत्र का दिया ऐसा अश्लील एड, MP के गृहमंत्री की कड़ी चेतावनी..पुलिस भेजने की तैयारी

भोपाल. यूनीक आउटफिट्स और खूबसूरत ब्राइडल कलेक्शन के लिए फेमस डिजाइनर सब्यसाची (esigner sabyasachI) का मंगलसूत्र वाले विज्ञापन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार लोग इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra) ने कड़े शब्दों में सब्यचासी मुखर्जी को चेतावनी दी है। उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर यह एड अगले 24 घंटे के अंदर नहीं हटाया गया तो में उनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस-फोर्स भेजूंगा। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2021 10:10 AM IST / Updated: Oct 31 2021, 05:14 PM IST
14
Sabyasachi ने मंगलसूत्र का दिया ऐसा अश्लील एड,  MP के गृहमंत्री की कड़ी चेतावनी..पुलिस भेजने की तैयारी

दरअसल, रविवार को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डिजाइनर सब्यसाची का एड बेहद ही अपत्तिजनक और अश्लीलता फैलाने वाला है। क्योंकि महिलाओं के गहनों में सबसे ज्यादा महत्व रखने वाला आभूषण मंगलसूत्र ही है। इसमें लगा पीला रंग मां पार्वती हैं और काला रंग भगवान शिव हैं। इन दोनों की कृपा से ही एक सुहागिन पत्नी का सुहाग सलामत रहता है। लेकिन जिस तरह की अश्लीलता की गई है वह शर्मनाक है। इसलिए मैंने डिजाइनर को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

24

बता दें कि दीवाली के मौके पर आउटफिट्स के जाने-माने डिजाइनर सब्यसाची ने अपनी नई फैशन जूलरी इंटीमेट फाइन ज्वैलरी लॉन्च की है। जिसका एड एक मेल और फीमेल मॉडल कर रहे हैं। इस विज्ञापन में महिला मॉडल काली ब्रा, एक बिंदी और दो मंगलसूत्र पहने हुए एक आदमी को गले लगाते हुए देखी जा रही है। वहीं मेल मॉडल इस एड में शर्टलेस यानि अंडरवियर पर पोज दे रहा है।
 

34

जैसे ही यह एड आया तो सोशल मीडिया पर सब्यसाची ट्रोल होने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'इस तरह के विज्ञापन की उम्मीद सब्यसाची से नहीं थी'। एक ने लिखा, 'मुझे एक पल को लगा कि यह आपके नए अंडरगारमेट्स का विज्ञापन है फिर देखा कि इसमें तो आप जूलरी की बात कर रहे'। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये अंडरगारमेंट्स बेच रहो हो या मंगलसूत्र। 

44

इतना ही नहीं अगले यूजर ने कहा कि आप विज्ञापन का एड कर रहे हो कि कंडोम का। इस तरह से आप नग्नता को बढ़ावा देकर मंगलसूत्र बेच रहे हो। मंगलसूत्र जो कि पति पत्नी के प्रेम का प्रतीक है उसके साथ इतना शर्मनाक एड हैरान करने वाला है। यह सिर्फ न्यूडिटी और सेक्सुअली को सपोर्ट करता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos