दरअसल, इंदौर सुपर सिटी ज्ञानशिला में गुरुवार रात 25 वर्षीय महिला प्रिया अग्रवाल की हत्या उसके तीन साल पुराने प्रेमी सौरभ ने हत्या कर दी थी। आरोपी चाहता था कि मृतक महिला उसके पास आकर रहने लगे। साथ ही वह अपनी बेटी को अपने पति के पास छोड़ आए। लेकिन महिला बेटी छोड़ने के लिए राजी नहीं थी। बस इसी वजह से आरोपी ने युवती की हत्या कर दी। सौरभ ने बताया कि वह उसके पति की किसी भी चीज को अपने पास रखने को तैयार नहीं था।