2 अगस्त, 2021 को जब वर्तिका इंदौर आई, तब पति आकाश ने मनीष और उसके बीच की चैटिंग देख ली। दोनों में झगड़ा भी हुआ, लेकिन वर्तिका ने प्रोफेशनल लाइफ कहकर बात खत्म कर दी और दोबारा अस्पताल के लिए अप-डाउन शुरू कर दिया। आकाश पहले से ही कर्ज से परेशान था, इस वजह से उसने भी वर्तिका को जॉब करने से नहीं रोका, लेकिन आकाश इसके बाद पत्नी पर शक करने लगा और अक्सर उससे VIDEO कॉल कर बातें करने लगा।