मां ही निकली बेटी की हत्यारिन:9 माह पेट में रखा और 9 महीने बाद कर दिया कत्ल, प्यार के लिए किया जुर्म

Published : Sep 21, 2020, 10:24 AM ISTUpdated : Sep 21, 2020, 10:46 AM IST

भोपाल. कभी कोई सोच सकता है कि जो मां अपने बच्चे को 9 माह पेट में रखे और वही 9 महीने बाद उसका कत्ल कर दे। लेकिन ऐसी हैरान कर देने वाली घटना राजधानी भोपाल में सामने आई है, जहां चार दिन पहले बच्ची का शव बड़े तालाब के पास पानी में मिला था। जब उसकी जांच की गई तो पता चला कि बेटी की हत्यारिन मां ही निकली। बताया जा रहा कि इस वारदात को अंजाम उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया है। दोनों अभी पुलिस गिरफ्तर से बाहर हैं, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए उनकी तलाश कर रही है।

PREV
15
मां ही निकली बेटी की हत्यारिन:9 माह पेट में रखा और 9 महीने बाद कर दिया कत्ल, प्यार के लिए किया जुर्म

दरअसल, मासूम का शव शनिवार को वीआईपी रोड से काफी दूर सड़क किनारे पानी में मिला था। हालांकि एक दिन पहले शुक्रवार को महिला इसी जगह पर  फोन पर बात करते हुए रोते हुए बार-बार तालाब में झांक रही थी। पास में खड़े गोतोखोरों को लगा था कि युवती आत्महत्या कर सकती है, तो उसको वहां से भगा दिया। कुछ देर बाद युवती के पास वहां एक युवक आया जिसको उसने अपना पति बताया था। हलांकि बाद में वह युवक उसका प्रेमी था।

25

पुलिस ने बच्ची की शिनाख्त कर उसके परिजनों तक पहुंची। क्योंकि शनिवार को महिला के पति ने उसके खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट औबेदुल्लागंज थाने में कराई थी। आरोपी महिला रायसेन की रहने वाली है जो 17 सितंबर को अपने ससुराल से बेटी को लेकर भागी थी।

35

भोपाल थाना प्रभारी तलैया डीपी सिंह ने बताया कि महिला के परिजनों ने बताया कि शादी के पहले से ही वह किसी शिवम नाम के युवक के संपर्क में थी। वे उसे नहीं जानते हैं। अक्सर वो उससे फोन पर बात करती रहती थी, जब हम उससे पूछते तो बहाना बना देती। उन्होंने बताया कि उसने  प्रेमी के कहरने पर ही बेटी को मारा होगा। पुलिस क कहना है कि आरोपियों को पकड़े जाने के बाद ही कोई खुलासा हो सकेगा।

45


इस हालत में बच्ची का शव भोपाल के शीतला माता मंदिर के पास पानी में शनिवार सुबह मिला था।

55


सोशल मीडिया पर खबर फैलने के बाद परिजनों को पता चला कि उनकी बच्ची अब इस दुनिया में नहीं रही, जिसे मां ने ही मार डाला।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories