दरअसल, मासूम का शव शनिवार को वीआईपी रोड से काफी दूर सड़क किनारे पानी में मिला था। हालांकि एक दिन पहले शुक्रवार को महिला इसी जगह पर फोन पर बात करते हुए रोते हुए बार-बार तालाब में झांक रही थी। पास में खड़े गोतोखोरों को लगा था कि युवती आत्महत्या कर सकती है, तो उसको वहां से भगा दिया। कुछ देर बाद युवती के पास वहां एक युवक आया जिसको उसने अपना पति बताया था। हलांकि बाद में वह युवक उसका प्रेमी था।