दरअसल, इंसानीयत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना सतना जिले के नागोद की। मामला तीन पुराना यानि 15 अगस्त का है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को संज्ञान लिया और देर रात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना को अंजाम देने वाले वाले आरोपियों के नाम शशांक सिंह और सुजीत सिंह है। जबिक पीड़ित का नाम संतोष पांडेय है।