दबंगों की तालिबानी सजा: थूककर जमीन से चटवाया, जानवरों की तरह पीटा..फिर जूता सिर पर रखवा कर की क्रूरता

Published : Aug 18, 2021, 12:16 PM ISTUpdated : Aug 18, 2021, 12:35 PM IST

सतना. मध्य प्रदेश के सतना से दबंगों की क्रूरता का जो मामला सामने आया है, वह भी किसी तालीबानी सजा से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पर दबंग एक युवक लाठी-डंडे और लात घूंसों से बेरहमी से पीट रहे हैं। इतना ही नहीं पीड़ित से दबंगई दिखाते हुए जमीन पर थूककर चटवाया। इसके अलावा सिर पर जूता रखवाकर माफी भी मंगवाई। साथ ही किसी के सामने मुंह खोलने पर गोली से उड़ाने की धमकी भी दी गई। पढ़िए कैसे हैवानों ने जरा सी बात पर युवक को जानवरों की तरह पीटा...

PREV
15
दबंगों की तालिबानी सजा: थूककर जमीन से चटवाया, जानवरों की तरह पीटा..फिर जूता सिर पर रखवा कर की क्रूरता

दरअसल, इंसानीयत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना सतना जिले के नागोद की। मामला तीन पुराना यानि 15 अगस्त का है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को संज्ञान लिया और देर रात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना को अंजाम देने वाले वाले आरोपियों के नाम  शशांक सिंह और सुजीत सिंह है। जबिक पीड़ित का नाम संतोष पांडेय है।

25

बता दें कि पीड़ित संतोष पांडेय 15 अगस्त के दिन अपनी बीमार पत्नी को अस्पताल छोड़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में उसे दबंग  शशांक सिंह और सुजीत सिंह मिल गए। जिन्होंने उसे रोका और अपनी कार में जबरन बैठाकर साथ लेकर चले गए। फिर नागौद से बाहर ले जाकर पीड़ित के साथ बर्बरता करने लगे।
 

35

बता दें कि पीड़ित संतोष पांडेय 15 अगस्त के दिन अपनी बीमार पत्नी को अस्पताल छोड़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में उसे दबंग  शशांक सिंह और सुजीत सिंह मिल गए। जिन्होंने उसे रोका और अपनी कार में जबरन बैठाकर साथ लेकर चले गए। फिर नागौद से बाहर ले जाकर पीड़ित के साथ बर्बरता करने लगे।
 

45

जांच में सामने आया है कि यह पूरा मामला कर्ज का है। पीड़ित संतोष ने दबंग शशांक से कुछ दिन पहले पैसा उधार लिया था। लेकिन वह तय समय पर लौटा नहीं पाया। जिसके चलते उसके साथ हैवानों ने इस तरह से व्यवहार किया। डरा सहमा संतोष जान के डर से सब कुछ सहता रहा जो आरोपी उससे करवाते रहे।
 

55

पीड़ित ने किसी तरह हिम्मत करके नागौद थाने में जाकर पुलिस से आरोपियों की शिकायत लिखवाई। लेकिन पुलिस ने लापरवाही करते हुए सिर्फ एक कच्ची रिपोर्ट दर्ज की और कोई कार्रवाई नहीं की। कागजी खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। इसके बाद पीड़ित जिला मुख्यालय पहुंचा और एसपी को पूरा मामला बताया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पीड़ित का इलाज करवाकर फरियाद सुनी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
 

Recommended Stories