MP में BJP नेता ने दोस्तों के साथ लड़की का किया गैंगरेप, 2 दिन तक इंजेक्शन और शराब पिलाकर करते रहे दरिंदगी

Published : Feb 22, 2021, 11:23 AM IST

शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक दरिंदगी का शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां भाजपा नेता ने अपने चार साथियों के साथ एक 20 वर्षीय लड़की के साथ 2 दिन तक गैंगरेप किया। हद तो जब पार हो गई तब आरोपी पीड़िता को नशीला इंजेक्शन  लगाकर हैवानियत को अंजाम देते रहे। इतना ही नहीं जब वो  होश में आती तो उसे जबरन शराब पिलाकर रेप करते। युवती की हालत बिगड़ने पर उसे घर के सामने फेंक कर भाग गए। पढ़िए महिला की दर्दभरी आपबीती...  

PREV
14
MP में BJP नेता ने दोस्तों के साथ लड़की का किया गैंगरेप, 2 दिन तक इंजेक्शन और शराब पिलाकर करते रहे दरिंदगी

दरअसल, हैवानियत का यह मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र का है। जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत 3 अन्य लोगों ने युवती को नशीले पदार्थ देकर दो दिन तक बारी-बारी से रेप करते रहे। जिसके बाद गंभीर अवस्था में युवती को फेंककर फरार हो गए। पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 

24


पीड़िता ने पुलिस को आपबीती बताई कि वह 18 फरवरी की शाम 7 बजे घर के बाहर घूम रही थी। इसी दौरान एक कार सामने आई और उसमें से कुछ लोग उतरे जिन्होंने मेरा मुंह दबाकर जबरन कार में बैठा लिया। जहां वो घर से करीब 8 किलोमीटर दूर गाड़ाघाट स्थित फार्म हाउस ले गए। 
 

34


पीड़िता ने बताया कि  फार्म हाउस पर ले जाने के बाद मुझे पहले नशे का इंजेक्शन दिया गया, फिर जबरन शराब पिलाई इसके बाद उन्होंने ज्यादती की। दो दिन बाद 20 फरवरी को मेरी तबीयत खराब हो गई तो वह रात  9:30 बजे बेहोशी की हालत में घर के सामने फेंककर चले गए। मैं दर्द से चीख रही थी, परिजन  मेरी आवाज सुनकर बाहर आए और अस्पताल लेकर गए।

44


भाजपा के जैतपुर मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी, शिक्षक राजेश शुक्ला ने  मुन्ना सिंह व मोनू ने उसके साध बलात्कार किया है। एसपी अवधेश गोस्वामी ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वही पीड़िता की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे जैतपुर अस्पताल से जिला अस्पताल भेज दिया गया है । 
 

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories