ये हैं कोरोना वाले महादेव..चमत्कार ऐसा शहर में एक भी युवक नहीं पॉजिटिव,TI ने थाने में बनाया है मंदिर

बैतूल (मध्य प्रदेश). पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस की कोई दवा नहीं बनी है, लेकिन भारत में कई जगह इसको लेकर अंधविश्वास फैलने लगा है। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में तो इस महामारी से बचने के लिए भोलेनाथ का मंदिर बना दिया गया है। जिनको लोग कोरोना महादेव के नाम से पुकारते हैं। दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला बैतूल जिले से 35 किलोमीटर दूर चिचौली कस्बे में सामने आया है। जहां एक रिटायर थानेदार आरडी शर्मा ने लॉकडाउन में थाने परिसर ने पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया और नए तरीके से भोलेनाथ की मूर्ति की स्थापना करवा दी। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2020 10:20 AM IST / Updated: Jun 03 2020, 04:07 PM IST
15
ये हैं कोरोना वाले महादेव..चमत्कार ऐसा शहर में एक भी युवक नहीं पॉजिटिव,TI ने थाने में बनाया है मंदिर

टीआई ने लॉकडाउन में कराया मंदिर का निर्माण: थानेदार आरडी शर्मा ने बताया कि मैं 31 मई को रिटायर होने वाले था। लेकिन, सेवानिवृत्ति से पहले ही इस मंदिर को बनाने का प्लान बनाया था। रिटायरमेंट की तारीख पास आ रही थी, इसिलए मैंने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इसको बनवाया और 2 पंडितों के साथ मिलकर विधि-विधान से भंगवान शंकर की स्थापना करवाई। इसी दौरान बैतूल जिले में कोरोना के मरीज आने लगे, लेकिन चिचोली में एक भी व्यक्ति इससे संक्रमित नहीं हुआ। 

25

महादेव यहां के लोगों को कोरना से बचा रहे: जब चीचोली कस्बे में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया तो यहां के लोग इसे महादेव का चमत्कार मान रहे हैं। वह इतनी श्रद्धा में डूबे हैं कि उनका कहना है कि भोले बाबा ही उन्हें इस महामारी से बचा रहे हैं। मंदिर में लोगों की पूजा करने वालों की भीड़ लग रही है, सभी यही दुआ कर रहे हैं कि यहां किसी को कोरोना ना हो।

35

यह है मंदिर बनने की कहानी: जाकारी के मताबिक, चिचोली के थाना परिसर में महादेव का पुराना मंदिर था, जहां एक बड़ा पीपल का पेड़ भी था। साल 2018 में पीपल की डाल टूटकर मंदिर पर आ गिरी और भगवान महादेव की मूर्ति खंडित हो गई। उस दौरान थाने के प्रभारी आरडी शर्मा ने इसको बनवाने की जिम्मेदारी उठाई थी। लेकिन, जब वो रिटायर होने लगे तो उन्होंने इसका निर्माण शुरू कर दिया।

45

बता दे कि चिचोली आदिवासी बाहुल्य इलाका है । यहां रहने वाले लोग महादेव के उपासक हैं उनको उम्मीद है कि जिस तरह से अभी तक कोरना महादेव ने हमको बचाया है, वह आगे भी हमको बचाएंगे। 

55

तस्वीर में दिखाई दे रहे रिटायर टीआई आरडी शर्मा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos