बैतूल (मध्य प्रदेश). पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस की कोई दवा नहीं बनी है, लेकिन भारत में कई जगह इसको लेकर अंधविश्वास फैलने लगा है। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में तो इस महामारी से बचने के लिए भोलेनाथ का मंदिर बना दिया गया है। जिनको लोग कोरोना महादेव के नाम से पुकारते हैं। दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला बैतूल जिले से 35 किलोमीटर दूर चिचौली कस्बे में सामने आया है। जहां एक रिटायर थानेदार आरडी शर्मा ने लॉकडाउन में थाने परिसर ने पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया और नए तरीके से भोलेनाथ की मूर्ति की स्थापना करवा दी।