दरअसल, दमोह जिले के हटा के 24 गांवों में लंबे समय से ONGC की टीम जांच कर रही है। यहां टीम ने करीब 1120 करोड़ रुपए खर्च कर 28 कुएं खोदे जा चुके हैं। जहां सेमरा रामनगर गांव में एक कुएं में ज्वलनशील गैस निकली है। जब ONGC टीम को पता चला तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के इलाकों के बोरिंग देख तो उनसे गैस निकल रही है और वह आग पकड़ रही है।