सीएम ने पचमढ़ी पहुंचते ही सोशल मीडिया पर एक आम के पेड़ के साथ पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा-मेहनत का फल' शायद इसे ही कहते हैं! मेरे द्वारा 16 अगस्त 2016 को लगाये गए आम के पेड़ में फल आ गए हैं। आप भी जब पौधा लगाएंगे, उसकी देखभाल करेंगे और जब वह पेड़ बड़ा होकर आपको फल देगा, तो मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि उससे ज़्यादा आनंद की अनुभूति आपको नहीं होगी।