कोरोना कॉल में भी इस कॉलेज में हुआ 100 % प्लेसमेंट, नौकरी देने आईं देश-विदेश की 190 बड़ी कंपनियां..

इंदौर( मध्य प्रदेश). कोरोना काल में आर्थिक संकट की वजह से जहां पूरे देश में लाखों लोगों की नौकरियां चली गईं, तो कहीं किसी की आधी सैलरी कर दी गई। लेकिन इस संकट के बावजूद भी मध्य प्रदेश के आईआईएम इंदौर ने अपने झंडे गाड़े हैं। जिसका जॉब के मामले में ग्राफ ऊंचा रहा, यहां साल 2020 में स्टूडेंट्स का सौ फीसदी प्लेसमेंट हो गया। इतना ही नहीं साथ ही 7 फीसदी ज्यादा स्टायपेंड भी मिला है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2021 6:07 AM IST / Updated: Jan 21 2021, 11:44 AM IST

16
कोरोना कॉल में भी इस कॉलेज में हुआ 100 % प्लेसमेंट, नौकरी देने आईं देश-विदेश की 190 बड़ी कंपनियां..


दरअसल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) इंदौर ने हाल ही में अपनी प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बतया गया है कि 2022 बैच के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के 575 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो चुका है। सबसे खास बात यह कि इस बार पिछली साल के मुताबिक 7 फीसदी ज्यादा स्टायपेंड भी मिला है। 
 

26

आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर पर डॉ. हिमांशु राय ने बताया कि स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुए दो महीनों से ज्यादा का वक्त हो गया है। देश-वदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने हम पर जो विश्वास जताया है, हम आने वाले समय में उसे बनाए रखेंगे। साथ ही हम इंडस्ट्री के साथ अपने संबंध मजबूत बनाना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा कॉलेज विश्व स्तरीय और रेलीवेंट सिलेबस तैयार करता जो हमारे स्टूडेंट को स्किल्ड बनाता है। जिसकी बदौलत यहां का स्टूडेंट लीडर और अच्छा मैनेजर बनाता है।

36


बता दें कि इस साल आईआईएम इंदौर के समर प्लेसमेंट में जो कंपनियां जॉब लेकर आईं उनमें भारत ही नहीं विदेशों की कंपनी भी शामिल थीं। जिनमें गूगल, अमेरिकन अमेरिकन एक्सप्रेस, बोस्टन कंसलटिंग अमेजॉन, आर्सेलर मित्तल, निप्पॉन स्टील, एशियन पेंट्स,एक्सिस बैंक, बैन एंड कंपनी,बजाज ऑटो, बार्कलेंज, ब्रिजस्टोन, ग्रुप,कैपजैमिनी, कॉग्निजेंट, सिपला, क्रेडिट सुईस, डी ई शॉ, डेलोइट यूएसआई, ड्यूश बैंक,एवरेस्ट ग्रुप, जनरल इलेक्ट्रिक,गोल्डमैन सैक्स, ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन, एचएसबीसी बैंक,हिन्दुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी, जुबिलेंट फूडवर्क्स,कोटक, वॉलमार्ट, यस बैंक, सोनी पिक्चर्स, लार्सन एंड टुब्रो और कोटक महिन्द्रा बैंक, टाटा स्टील शामिल हैं।
 

46


डायरेक्टर पर डॉ. हिमांशु राय ने कहा कि आईआईएम इंदौर के नाम कई और उपलब्धियां जुड़ रही हैं। 2019 में ईएफएमडी क्वालिटी इंप्रूवमेंट सिस्टम मान्यता प्राप्त करने के बाद ट्रिपल क्रॉउन प्राप्त करने वाला दूसरा भारतीय बिजनेस स्कूल बन गया है। इस तरह IIM इंदौर दुनिया के टॉप 100 ट्रिपल क्रॉउन मंत्र प्राप्त संस्थानों की सूची में शामिल हो चुका है।

56


डायरेक्टर डॉ. हिमांशु राय ने मीडिया को बताया कि हमारे स्टूडेंट  दो महिने अलग-अलग कंपनियों में जाकर इंटर्नशिप करेंगे। जहां इनको औसत स्टायपेंड 1.83 लाख रुपए मिला है, पिछले साल यही स्टायपेंड 1.68 लाख रुपए था।

66


बता दें कि आईआईएम इंदौर में इस बार छात्रों को रिक्रूट करने 40 या 50 नहीं बल्कि 190 कंपनियां आई थीं। जिस स्टूडेंट को जहां अच्छा पैकेज और सुविधा लगी उसने वहां की जॉब को हां कह दिया है। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि किसको कितना पैकेज मिला है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos