CM शिवराज को 'बहन' ने लिखी इमोशनल चिट्टी, 'प्यारे भैया..रक्षाबंधन पर जीजाजी के लिए दे दो राखी गिफ्ट

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है, रोज रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। आम आदमी से लेकर सरकारी कर्मचारियों पर भी कोरोना की मार पड़ रही है। सरकार द्वावारा महामारी के खिलाफ किए जा रहे वित्तीय खर्च के चलते अब प्रदेश के लाखों कर्मचारियों का सरकार ने पहले उनका डीए रोका और अब अब वेतन में काल्पनिक वृद्धि की है। जिसको लेकर एमपी सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच रक्षाबंधन के मौके पर एक शासकीय कर्मचारी की पत्नी ने सीएम शिवराज को अपना भैया बताते हुए उनके नाम इमोशनल चिट्टी लिख, राखी पर वेतन वृद्धि  का उपहार मांगा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2020 5:58 AM IST / Updated: Jul 31 2020, 11:35 AM IST
16
CM शिवराज को 'बहन' ने लिखी इमोशनल चिट्टी, 'प्यारे भैया..रक्षाबंधन पर जीजाजी के लिए दे दो राखी गिफ्ट

भैया शिवराज इसे लड़ाई न समझना
दरअसल, इस महिला का नाम नीलम तिवारी है और वह भोपाल के बागमुगलिया इलाके में रहती हैं। उसके पति उमाशंकर तिवारी नापतौल विभाग में सहायक ग्रेड-2 के पद पर नौकरी करते हैं। महिला ने सीएम को भावनात्मक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री निवास का पता लिख पोस्ट भी किया है। उन्होंने लिखा है प्यारे भैया- वेतन वृद्धि मांगी है, इसे लड़ाई न समझना।

26

भैया काल्पनिक वेतन से पेट नहीं भरता
महिला ने अपने पत्र में लिखा-नीलम तिवारी ने लिखा-भैया शिवरज जी आपके काल्पनिक वेतन वृद्धि से ना तो पेट भरता है और ना ही परिवार का खर्च चलता है। लॉकडाउन में सब कुछ बंद है, लेकिन ममकान से लेकर गाड़ी, टीवी, फोन और अन्य किस्त तो भरना ही पड़ता है। जहां भी हम जा रहे हैं, वहां पैसे देने पड़ते हैं।

36

राखी गिफ्ट देकर जीजाजी को खुश कर दो भैया
आगे नीलम तिवारी ने लिखा- इसलिए आपसे   निवेदन है, अगर आप बहना बोलते हो और जीजाजी का परिवार खुश देखना चाहते हो तो इस राखी पर हमारी यह विनती सुनते हुए जीजाजी का वेतन वृद्धि करके हमको यह खास गिफ्ट दे दीजिए।

46

पत्र का जवाब जरूर देना
अब तो बहन की सुनो पुकार, थोड़ा लिखा ज्यादा समझना, परिवार में सब अच्छे हैं। आपके परिवार में भी सब अच्छे होंगे। यहीं उम्मीद करती हूं, पत्र का जवाब शीघ्र देना।खत लिखती हूं, खून से स्याही न समझना, वेतन वृद्धि मांगी है लड़ाई न समझना।

56


सीएम के स्वास्थ्य के लिए की विनती
आखिर में नीलम तिवारी ने लिखा-प्यारे भैया आप जल्दी स्वस्थ होकर लौटो, कोरोना की लड़ाई में आप सफल रहें। हम आपके लिए ईश्वर से ऐसी कामना करते हैं।

66

सीएम ने कहा-चिंतित होने की जरूरत नहीं
दरअसल, एमपी के शासकीय कर्मचारियों को हर साल जुलाई के महीने में वेतन वृद्धि होती है। लेकिन सरकार इस बार काल्पनिक वृद्धि की बात कही है। ऐसे में सरकारी कर्मियों को काफी नुकसान हो रहा है। हालांकि अस्पताल में भर्ती होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि सरकारी कर्मियों को वेतन वृद्धि को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos