ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया ट्रक, सामने से स्पीड में आ रहीं थीं 2 ट्रेनें..जानिए फिर क्या हुआ

Published : Apr 05, 2021, 06:51 PM ISTUpdated : Apr 05, 2021, 09:42 PM IST

सागर (मध्य प्रदेश). रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों को दौड़ते हुए देखा है, लेकिन सोचो अगर पटरी पर कोई अन्य वाहन चलने लगे तो सोचो क्या होगा। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले से सामने आया है, जहां एक ड्राइवर ने ट्रक को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया। हैरानी बात यह थी कि सामने दो ट्रेनें आ रही थीं।  

PREV
14
ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया ट्रक, सामने से स्पीड में आ रहीं थीं 2 ट्रेनें..जानिए फिर क्या हुआ


दरअसल. बीना में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर सोमवार सुबह जमकर तमाशा देखने को मिला। जहां  नशे में धुत ड्राइवर ने ट्रक को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया। लेकिन वह पटरी के बीच जाकर फंस गया। उसे फंसा देख देखते ही देखते भीड़ लग गई। क्योंकि उस वक्त अप-डाउन से पैसेंजर ट्रेनें आ रही थीं। ऐसे में दो गैंगमैनों ने देखते ही अलग-अलग दिशाओं में करीब 300 मीटर दौड़ लगा दी और ट्रेनों को वहीं पर रुकवा दी गईं। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
 

24


ड्राइवर की इस हरकत से रेलवे ट्रैक पर करीब एक घंटे तक रेल ट्रैफिक बाधित रहा। जिससे ट्रेनें आ जा नहीं सकीं। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अधिकारियों ने हाइड्रा मशीन की मदद से ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटवाया। तब कहीं जाकर फिर से  ट्रैक पर यातायात शुरू हो सका। वहीं आरपीएफ ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया है।
 

34


बता दें कि सोमवार सुबह 7 बजे ट्रक क्रमांक MP 15 G 2686 सागर की ओर से आ रहा था। ट्रक ड्राइवर हीरालाल पटेल को शराब के नशे में कुछ नहीं सूझा तो उसने पुराने झांसी गेट के पास से ट्रक को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया। इसी दौरान अप लाइन से कुशीनगर एक्सप्रेस और डाउन लाइन पर सुल्तानपुर एक्सप्रेस आ रही थीं। रेलवे ट्रैक पर ट्रक फंसा देख ड्यूटी पर तैनात गैंगमैन महेश और नंदकिशोर ने सजगता से दो ट्रेनों को रुकवा लिया।

44

ट्रक ड्राइवर हीरालाल पटेल की हरकत की वजह से कुशीनगर एक्सप्रेस एवं सुल्तानपुर एक्सप्रेस करीब 50 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर दोनों तरफ खड़ी रहीं। दोनों में बैठे सैंकड़ों यात्री समझ ही नहीं पा रहे थे कि उनकी ट्रेनें आखिर किस वजह से रुकी हुई हैं। आरपीएफ एवं जीआरपी को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब कहीं जाकर यह ट्रैक पटरी से हट सका।
 

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories