इस एक्सीडेंट में बनारस से सूरत जा रहे 35 वर्षीय माखन यादव, रीवा के सेनुआ निवासी ज्ञान पाल सिंह व 23 वर्षीय सुंदर खेरवार की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। देखने वाले बोले-जो जिंदा बचे वह बहुत किस्मत वाले थे, जो मौत के मुंह से बाहर आ गए।