बता दें कि अनिल शर्मा इससे पहले भी भोपाल में कई क्राइम शो शूट कर चुके हैं। इस बार वे क्राइम स्टॉप के 10-12 एपिसोड शूट करने भोपाल आए थे। योगेश बताते हैं कि पिछली बार जब अनिल शर्मा यहां शूट करने आए थे, तब काफी अच्छा अनुभव रहा। यही बात रही कि वो दुबारा यूनिट लेकर यहां आए।
(बायें से अनिल शर्मा, योगेश परिहार और टीम)