सतना (मध्यप्रदेश). सीधी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या 51 तक जा पहुंची है। NDRF-SDRF और स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य समाप्त कर दिया है। अब तक 28 पुरुष, 22 महिलाएं और 1 बच्चे के शव के निकाल चुके हैं। । सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश सरकार की तरफ से मुआवज़ा देने का ऐलान किया है। मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए का मुआवजा मदद के तौर पर दिया जाएगा। जिले के कलेक्टर से लेकर एसपी और अन्य अफसर मौके पर मौजूद हैं। बताया जाता है कि यह हादसा बस ड्राइवर की जल्दबाजी के चलते हुआ है, क्योंकि चालक ने रुट बदल लिया था। जबकि यात्री उसे रास्ता बदलने पर मना करते रहे। नहर में बस गिरते ही ड्राइवर खुद तैरकर बाहर आ गया था, पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।