सतना. मध्य प्रदेश सीधी जिले से इस वक्त की बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस बस में करीब 55 से ज्यादा लोग सवार थे और सभी यात्री नहर में ही समा गए। इस एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या 51 तक जा पहुंची है। NDRF-SDRF और स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य समाप्त कर दिया है। अब तक 28 पुरुष, 22 महिलाएं और 1 बच्चे के शव के निकाल चुके हैं। चीख पुकार के बीच नदी में से शवों को निकाला गया। वहीं 7 यात्रियों को बचाया गया है जबकि ड्राइवर तैरकर बच निकल लिया गया है। पीएम राहत कोष के तहत मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं 5 लाख रुपए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को शिवराज सरकार देगी।