दरअसल, मध्य प्रदेश अनूपपुर जिले के ब्यौहारी के रहने वाले रामकिशोर तिवारी की 22 की साल की बेटी थी सुप्रिया तिवारी। जो कि 2 मार्च 2021 को सुप्रिया तिवारी सोमनाथ एक्सप्रेस से अहमदाबाद से भोपाल आ ही थी। वह सेकंड एसी में सफर रही थी। इस दौरान रात 10 बजे सुप्रिया बर्थ पर पर्स और मोबाइल छोड़कर बाथरूम गई थी। काफी देर तक वह नहीं लौटी। बता दें कि सुप्रिया भोपाल में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही थी। वह अपनी बहन के पास गुजरात के कच्छ गई हुई थी।