उज्जैन (मध्य प्रदेश). उत्तर प्रदेश का कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे गुरुवार सुबह उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए गया था, मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसकी पहचान की, इसके बाद उसको हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल विकास को महाकाल थाने में रखा गया है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गैंगस्टर के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए कहा-विकास दुबे मध्यप्रदेश पुलिस की कस्टडी में है। बता दें कि कानपुर के बिकरू गांव में 2 जुलाई को विकास दुबे ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की थी। जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमें विकास की तलाश कर रही थी।