MP में रफ्तार का कहर:एक गांव के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, लाशों के बीच फंसी खून से सनी महिला चीखती रही

कटनी. मध्य प्रदेश से दिल दहला देने वाली हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। ऑटो और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने टक्कर में ऑटो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। यह हादसा बुधवार के दिन हुआ।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2020 3:37 AM IST

15
MP में रफ्तार का कहर:एक गांव के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, लाशों के बीच फंसी खून से सनी महिला चीखती रही


दरअसल, यह भिंडत कटनी जिले खमतरा गांव में हुई। जानकारी के मुताबिक, ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के आसपास के गांव के करीब एक दर्जन लोग ऑटो में सवार होकर खमतरा बाजार आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ऑटो की ट्रक से भिड़ंत हो गई।

25

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव बरामद कर उनकी पहचान की, इसके बाद ट्रक को कब्जे में ले लिया, हालांकि हादसे  के बाद से ट्रक ड्राइवर भाग निकला।
 

35

हादसे में मरने वाले पांच लोग डुडहा गांव के रहने वाले थे, जबकि ऑटो चालक दूसरे गांव जिर्री  का रहने वाला था। राहगीरों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि  मृतक ऑटो में बुरी तरह से फंसे हुए थे। वहीं घायल भी बेसुध हालत में दबे थे। बीच रोड़ पर खून से लथपथ हालत में एक महिला बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी।

45

इस जबरदस्त टक्टर में जहां ऑटो के परखच्चे उड़ गए, वहीं ट्रक बीच सड़क पर पलटा हुआ पड़ा था। पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों को खींचकर सड़कर किनारे किया।

55


इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख जाहिर किया है। उन्होंने कटनी जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए असमय मृत्यु का शिकार हुए नागरिकों को श्रद्धाजंली दी।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos