दरअसल, राजगढ़ भारी बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है। नदी नाले उफान पर हैं तो बाढ़ के हालात बन गए हैं। ऐसे में तेज बहाव के चलते एक गर्भवती महिला ऑटो से अस्पताल जाते समय पुलिया पर फंस गई। प्रसूता को दर्द हो रहा था, वह चीखे जा रही थी, किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या किया जाए। ऐसे में रेस्कूय टीम को पता चला तो पुलिस मौके पर पहुंची। सुठालिया थाने की महिला सब इंस्पेक्टर अरुंधति राजावत और उनकी साथी आरक्षक इतिश्री ने सूझबूझ दिखाई। दोनों ने पहले अस्पताल स्टाफ को पुलिस पर बुलाया और उनके साथ मिलकर महिला की डिलीवरी ऑटो में ही करवाई। जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।