PM Modi in Bhopal: आदिवासी रंग में रंगे PM Modi, CM Shivraj ने दिया तीर-कमान तो किसी ने कलश, देखें तस्वीरें

भोपाल : PM नरेंद्र मोदी (narendra modi) बिरसा मुंडा की जयंती पर भोपाल (bhopal) में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस महासम्मलेन में शामिल हुए। जहां उनका आदिवासी कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य और गीत के साथ स्वागत किया। मंच पर प्रधानमंत्री को झाबुआ से लाई गई आदिवासियों की पारंपरिक जैकेट और डिंडोरी को साथ आदिवासी साफा पहनाया गया। इस दौरान पीएम आदिवासी रंग में रंगे नजर आए। उन्हें आदिवासी संस्कृति से जुड़े चित्र भेंट किए गए तो जनजातीय प्रतीकों का बैगा माला और पगड़ी भेंटकर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जंबूरी मैदान पहुंचे आदिवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। तस्वीरों में देखिए पीएम का भव्य स्वागत.. 

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2021 11:05 AM IST / Updated: Nov 15 2021, 04:40 PM IST

110
PM Modi in Bhopal: आदिवासी रंग में रंगे PM Modi, CM Shivraj ने दिया तीर-कमान तो किसी ने कलश, देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने जनजातीय प्रतीक बैगा माला और पगड़ी भेंट किया। सीएम ने पीएम का भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंच पर कई नेता मौजूद रहे। 

210

प्रधानमंत्री को झाबुआ से लाई गई आदिवासियों की पारंपरिक जैकेट और डिंडोरी को साथ आदिवासी साफा पहनाया गया। उन्हें तीर-कमान भेंट किया गया।

310

सीएम शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा ने PM मोदी को अमृत माटी कलश भेंट की। इस कलश में आजादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों की जन्मभूमि, बलिदान भूमि और उनके जीवन से जुड़े 75 स्थानों की माटी शामिल है। 

410

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात गोंड चित्रकार भज्जू सिंह श्याम जी ने अपनी बनाई पेंटिंग भेंट की। इस दौरान पीएम ने उनसे उनकी इस पेंटिंग पर बात भी की। पेंटिंग में प्रकृति की सुंदरता को अनूठे तरीके से अभिव्यक्त किया गया है।

510

मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध चित्रकार, पद्मश्री भूरी बाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनजातीय कलाकृति को दर्शाती सुंदर पेंटिंग भेंट की। भराड़ी शीर्ष से तैयार आदिवासी भील पिथौरा पेटिंग भील समुदाय में होने वाली शादी की मुख्य रस्म को दिखाती है।

610

प्रधानमंत्री ने जनजातीय समुदाय के लिए 'राशन आपके ग्राम' योजना का शुभारंभ  किया। योजना से संबंधितों को प्रतीक स्वरूप वाहन की चाबी भी सौंपी। योजना में ग्राम स्तर पर जनजातीय समुदाय को उचित मूल्य पर राशन प्रदाय किया जाएगा।

710

पीएम ने जंबूरी मैदान में मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल पर उनके द्वारा बनाई गईं वस्तुओं और उत्पादों का अवलोकन किया और उनसे इससे संबंधित बात की और हाल-चाल जाना।

810

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी (नन्ना जी) से भेंट कर संवाद किया। इस दौरान पीएम ने उनका हाल-चाल जाना और काफी देर तक उनसे बात की। 

910

पीएम मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान में (jamburi maidan) जनजातीय गौरव दिवस  के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। 

1010

कार्यक्रम में पूरे राज्य से बड़ी संख्या में आदिवासी पहुंचे। वे ढोल, नगाड़े, मांदल की थाप और तुरही तान पर नाचते दिखाई दिए। इस दौरान पीएम को अपने बीच पाकर वे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।

इसे भी पढ़ें-PM Modi In Bhopal : जनजातीय स्टाइल में मोदी की स्पीच, विपक्ष पर बरसे, आदिवासियों का जीता दिल..PM की बड़ी बातें

इसे भी पढ़ें-PM Modi In Bhopal : कौन हैं भूरी बाई जिन्होंने मोदी को दिया अनमोल तोहफा, जानिए इसकी खासियतें..

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos