PM MODI की सुरक्षा में 7 हजार जवान तैनात, जमीन से लेकर आसमान तक नजर, काफिले में शामिल होंगी 8 गाड़ियां..

भोपाल : PM नरेंद्र मोदी (narendra modi) सोमवार को भोपाल (bhopal) आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर सुरक्षा का घेरा अभेद्य बना दिया गया है। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा जबरदस्त कड़ी कर दी गई है। तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। सुरक्षा एजेंसियां हाईअलर्ट पर हैं। पीएम की सुरक्षा में SPG कमांडो, ATS के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसी, सेंट्रल पैरामेलेट्री फोर्स और पुलिस के जवान शामिल रहेंगे। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तब चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहेंगे। एयरपोर्ट से लेकर जंबूरी मैदान तक भी सुरक्षा का मजबूत घेरा तैयार किया गया है। पीएम के आने से 2 घंटे पहले एयर स्पेस खाली कर दिया जाएगा। तस्वीरों में देखें पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर तैयारियां... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2021 12:51 PM IST

19
PM MODI की सुरक्षा में 7 हजार जवान तैनात, जमीन से लेकर आसमान तक नजर, काफिले में शामिल होंगी 8 गाड़ियां..

थ्री लेयर सुरक्षा घेरा
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री की आंतरिक सुरक्षा के पहले घेरे में SPG कमांडो, दूसरी-तीसरी सुरक्षा में MP ATS के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसी के साथ और सेंट्रल पैरामेलेट्री फोर्स के जवान शामिल रहेंगे। हॉक फोर्स के कमांडो भी पुलिस को मिले हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। SPG ही सभी सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देगी।

29

सुरक्षा में ये भी तैनात
पीएम की सुरक्षा में 2 IG, 5 DIG, 20 SP, 35 ASP, 80 DSP भी शामिल रहेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे को देखते हुए शहर भर के आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। राजनीतिक गतिविधियों को भी रोक दिया गया है। इसके लिए प्रशासन की ओर से लगातार जांच की जा रही है।

39

7 हजार जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात
पीएम मोदी की सुरक्षा में 7 हजार जवान लगाए गए हैं। उनकी सुरक्षा थ्री लेयर की होगी। 3 हजार के करीब जवान आंतरिक और बाहरी सुरक्षा में करीब 4 हजार पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे। पुलिस शहर में आने वालों पर नजर रख रही है। इसके साथ ही कार्यक्रमस्थल के आसपास रहने वालों का सत्यापन किया जा रहा है।

49

अलग-अलग कारकेट तैनात
पीएम की सुरक्षा में एयरपोर्ट, जंबूरी मैदान और बीयू कैंपस में अलग-अलग 8 कारकेट तैनात हैं। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर के जरिए जंबूरी मैदान पहुंचेंगे। जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे हेलीकॉप्टर से बीयू कैंपस जाएंगे। वहां से मोदी का कारकेट चंद मिनटों में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगा।

59

जमीन पर जवान, आसमान से ड्रोन से निगरानी
प्रधानमंत्री के रूट पर पड़ने वाली ऊंची बिल्डिंग से भी निगरानी की जाएगी। ड्रोन से भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रहेगी। गड़बड़ी की सूचना मिलने पर पुलिस का बल तुरंत मौके पर पहुंचेगा। 15 नवंबर को थानों का अधिकतर बल पीएम की बाहरी सुरक्षा में रहेगा। ट्रैफिक व्यवस्था न गड़बड़ाए, इसलिए ट्रैफिक पुलिस भी सड़कों पर तैनात रहेगी।

69

बाहर से बुलाई गई पुलिस
भोपाल के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी पुलिस बुलाई गई है। शहर के होटल, लॉज, गेस्ट हाउस में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। खासतौर से होटल, लॉज खंगाले जा रहे हैं। सभा में काले कपड़े पर बैन लगाया गया है। ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती की जा रही है।

79

कई रुट डायवर्ट रहेंगे
15 नवंबर को सुबह 6 बजे से हबीबगंज और जंबूरी मैदान की तरफ आने-जाने वाले सभी रास्ते चारों तरफ से बंद कर दिए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने अपना रोड प्लान भी आम जनता के लिए जारी कर दिया है। कई रास्तों को आम जनता के लिए डायवर्ट किया गया है जबकि कई रास्ते 12 घंटे के लिए बंद रहेंगे।

89

ये रास्ते बंद रहेंगे
सोमवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक आम ट्रैफिक कई रास्तों पर बंद रहेगा। जम्बूरी मैदान के सामने वाली रोड महात्मा गांधी चौराहा, भेल गोविंदपुरा से अवधपुरी चौक तक रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा। बोर्ड ऑफिस से लेकर हबीबगंज स्टेशन और 7 नंबर से मानसरोवर की तरफ लोग नहीं आ-जा सकेंगे।

99

हेल्पलाइन नंबर जारी
ट्रैफिक पुलिस आम लोगों के लिए डायवर्ट रूट से ट्रैफिक चलाएगी। रास्ते बंद होने के कारण किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर-0755, 2677340 जारी किया है। इस नंबर पर संपर्क कर किसी भी तरह की संबंधित जानकारी ली जा सकती है। 

इसे भी पढ़ें-PM Modi के भोपाल दौरे से पहले फ्लीट रिहर्सल, SPG ने संभाली कमान , सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

इसे भी पढ़ें-भोपाल में अलग अंदाज में होगा PM MODI का ग्रैंड वेलकम, लंच में दिया जाएगा नारियल पानी, लौकी का जूस और मसाला चाय

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos