मुंबई, दिल्ली, पुणे और बेंगलुरु को भी हबीबगंज स्टेशन ने छोड़ा पीछा, फाइव स्टार होटल से कम नहीं है फैसेलिटी..

भोपाल : देश के पहले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन हबीबगंज (Habibganj) के उद्घाटन की घड़ी करीब आ गई है। 15 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं। इससे पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। सुविधाओं और सुरक्षा के साथ-साथ ही लुक में भी इस रेलवे स्टेशन का कोई तोड़ नहीं है। 5 स्टार GEM रेटिंग वाले देश के इस पहले रेलवे स्टेशन ने मुंबई (mumbai), दिल्ली (delhi), पुणे (pune) और बेंगलुरु (Bengaluru) जैसे देश के मेट्रो सिटी को भी पीछे छोड़ दिया है। तस्वीरों में देखिए इस स्टेशन की खूबसूरती और जानिए अन्य शहरों के रेलवे स्टेशन से कितना अलग और खास है मध्यप्रदेश (madhya pradesh) का यह रेलवे स्टेशन... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2021 12:51 PM IST

18
मुंबई, दिल्ली, पुणे और बेंगलुरु को भी हबीबगंज स्टेशन ने छोड़ा पीछा, फाइव स्टार होटल से कम नहीं है फैसेलिटी..

होटल से लेकर स्पा तक सब मौजूद
एयरपोर्ट जैसी फैसिलिटी वाले इस स्टेशन पर फाइव स्टार होटल जैसी व्यवस्था है। स्टेशन कैंपस में स्टॉल, रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया और फूड प्लाजा है, जिससे अलग-अलग ब्रांड्स के फूड स्टॉल्स और फूड आइटम्स मिलेंगे। स्टेशन के एयर कॉनकोर में लोग भोपाली चाय का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा स्पा, सैलून और रिटेल शॉप भी हैं। 
 

28

फाइव स्टार होटल जैसा वेटिंग लाउंज 
इस स्टेशन पर एसी वेटिंग रूम से लेकर रिटायरिंग रूम और डोर्मिटरी की सुविधा है। बड़े वेटिंग एरिया में 700 यात्री एक साथ बैठ सकेंगे। प्लेटफॉर्म पर करीब 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। VIP लाउंज भी बनाया गया है। कोई भी VIP यहां बैठकर मीटिंग भी कर सकता है। स्टेशन पर अंडरपास और होल्डिंग एरिया भी बनाए गए हैं।
 

38

म्यूजिक और गेमिंग जोन
स्टेशन पर मॉडर्न टॉयलेट, क्वॉलिटी फूड, म्यूजियम और गेमिंग जोन बनाया गया है। यात्रियों को फ्री वाई-फाई मिलेगा। स्टेशन की बिल्डिंग को एनवॉयरनमेंट फ्रेंडली बनाया गया है। टेंप्रेचर को कंट्रोल करने के लिए छत पर इंसुलेटड शीटिंग की गई है। बिजली सप्लाई के लिए प्लेटफॉर्म के शेड पर सोलर पैनल लगाए गए हैं।
 

48

वर्ल्ड-क्लास सिटी सेंटर
रेलवे स्टेशन के अलावा कैंपस में वर्ल्ड-क्लास सिटी सेंटर भी बनाया गया है। यह अपनी तरह की पहली मॉडर्न बिल्डिंग है। जिसमें 16 मंजिलें हैं। इस बिल्डिंग को इको–फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंग बनाया गया है। बिल्डिंग पूरी तरह से वातानुकूलित है। इस बहुमंजिला इमारत में 62 दुकानें और 300 ऑफिस होंगे।
 

58

स्टे, शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और इलाज की सुविधाएं
इस वर्ल्ड क्लास सिटी सेंटर में शॉपिंग के साथ खाने, ठहरने, एंटरटेनमेंट और इलाज की सुविधाएं भी मिलेगी। लोगों को यहां से आने-जाने के लिए बेहतर ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा मिलेगी। 

68

इंटीग्रेटेड ट्रांजिट हब बनेगा
आने वाले समय में स्टेशन को ब्रिज के जरिए तैयार हो रहे मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा। इसे इंटीग्रेटेड ट्रांजिट हब बनाया जा रहा है। ताकि लोग सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

78

वेंटिलेशन, री-साइकिलिंग की व्यवस्था
36 मीटर ऊंची बिल्डिंग में बैग की जांच करने वाली दो-दो आधुनिक मशीनें लगाई हैं। कांच का ज्यादा उपयोग किया है। ट्रेवलेटर, ऐस्केलेटर और लिफ्ट लगी हैं। प्लेटफॉर्म पर ऐसी टाइल्स लगाई गई हैं, जिन पर पैर नहीं फिसलतें। जगह-जगह वाटर बूथ लगाया गया है। स्टेशन पर बेहतर वेंटिलेशन, री-साइकिलिंग के बाद पानी का फिर से उपयोग, सौर ऊर्जा का उपयोग और बारिश के पानी का फिर से उपयोग किया जा सकेगा।

88

पार्किंग के लिए बूम बैरियर
पार्किंग चार्ज और टाइम को लेकर विवाद न हो, इसके लिए दोनों ओर बूम बैरियर लगा दिए गए हैं। वाहन के एंट्री के दौरान उसका नंबर और उसकी एंट्री का समय नोट हो जाता है, ताकि विवाद की स्थिति पैदा न हो। स्टेशन के अंदर आने वाली गाड़ी के नंबर से लेकर आने जाने वाले सवारियों पर भी नजर रखी जाएगी।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos