PM Modi के भोपाल दौरे से पहले फ्लीट रिहर्सल, SPG ने संभाली कमान , सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) के  भोपाल (bhopal) दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था ऐसी रहेगी की परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। PM के आने से पहले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG), पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने शनिवार को राजधानी में मॉकड्रिल की। जंबूरी मैदान से हेलीपेड के बीच हुई फ्लीट रिहर्सल में 27 गाड़ियां शामिल थी। इनमें एक एंबुलेंस को भी रखा गया था। फ्लीट की गाड़ियां बरकलउल्ला यूनिवर्सिटी से हबीबगंज रेलवे स्टेशन तक मॉकड्रिल की। तस्वीरों में देखिए फ्लीट का ग्रैंड रिहर्सल...

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2021 1:54 PM IST / Updated: Nov 13 2021, 07:28 PM IST

17
PM Modi के भोपाल दौरे से पहले फ्लीट रिहर्सल, SPG ने संभाली कमान , सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

कई लेयर में रहेगी अभेद्य सुरक्षा 
मॉकड्रिल की तैयारियां शनिवार सुबह से चल रही थी। दोपहर 12 बजे तक गाड़ियां हेलीपेड के पास पहुंच गईं। दोपहर 2 बजे मॉकड्रिल शुरू की गई। एक के बाद एक 27 गाड़ियों का काफिला गुजरा। बीयू कैंपस से रेलवे स्टेशन के बीच भी रिहर्सल किया गया।

27

SPG के कब्जे में होगा जंबूरी मैदान
फ्लीट रिहर्सल में शामिल गाड़ियां जब सड़कों पर निकलनी शुरू हुई तो एक बार तो सभी आश्चर्य में पड़ गए लेकिन धीरे-धीरे बात समझ में आ गई कि ये पीएम के सुरक्षा के चाक-चौबंद हैं। बता दें कि  रविवार को SPG जंबूरी मैदान को अपने कब्जे में ले लेगी। यहीं पर जनजातीय गौरव सम्मेलन होना है।

37

फ्लीट में ये शामिल
फ्लीट में सबसे पहले पायलट वाहन था। इसके बाद बाकी गाड़ियों का काफिला। एक के बाद एक गाड़ियां गुजरती गईं। आखिरी में एंबुलेंस थी। काफिले में SPG, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौराहे तक करीब एक किलोमीटर का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।
 

47

सवा घंटे के करीब रहेंगे पीएम
पीएम मोदी का विशेष विमान राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां से प्रधानमंत्री स्टेट हैंगर जाएंगे और हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान के पास बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इस हेलीपैड से करीब 200 मीटर की दूरी जनजातीय सम्मेलन होगा। पीएम फोर व्हीलर में बैठकर सम्मेलन स्थल तक जाएंगे। करीब सवा घंटा रुकने के बाद PM वापस वापस हेलीपेड जाएंगे और वहां से हेलीकाप्टर से बीयू कैंपस में बने हेलीपेड पर उतरेंगे।

57

हबीबगंज स्टेशन का उद्घाटन
बीयू से वे फोर व्हीलर में बैठकर पीएम हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां आधा घंटा रुकने के बाद वे फोर व्हीलर से ही बीयू कैंपस वापस आ जाएंगे। इसके बाद वे हेलीकाप्टर से स्टेट हैंगर और फिर राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

67

जननायकों की दिखेगी वीरगाथा
जनजातीय सम्मेलन में तस्वीरों के जरिए आदिवासी जननायकों की वीरगाथा की कहानियां भी दिखाई देगी। पूरे पंडाल में जननायकों की वीर गाथा और जीवनी के पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। आदिवानी अपनी जनजातीय वेशभूषा में पहुंचेंगे। पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पारंपरिक आदिवासी पगड़ी भी पहनेंगे।

77

6 डोम, कई पंडाल बनाए गए हैं
जंबूरी मैदान में 6 डोम और कई बड़े पंडाल बनाए गए हैं। एक डोम में पीएम मोदी, सीएम शिवराज समेत चुनिंदा नेता ही मौजूद रहेंगे। पंडाल में मोदी-शिवराज के पोस्टर-बैनर के साथ ही आदिवासी जननायकों के पोस्टर-बैनर भी लगाए गए हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos