भोपाल : PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को भोपाल (Bhopal) के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati)को देश को समर्पित कर दिया। इस पहले वर्ल्ड क्लास स्टेशन को उन्होंने पूरे देश के लिए गौरव बताया। उन्होंने कहा कि रानी कमलापति का नाम जुड़ने से गोंड गौरव भारतीय रेलवे से जुड़ा है। आज पूरे मध्य प्रदेश के लिए गौरव का दिन है। भारतीय रेल का भविष्य कितना आधुनिक और उज्वल है, उसका प्रतीक भोपाल का ये रेलवे स्टेशन है। इससे पहले पीएम ने करीब 15 मिनट तक वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का अवलोकन किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने उन्हें स्टेशन के बारे में पूरी जानकारी दी। देखें Photos..