बता दें कि वैलेंटाइन डे आते ही इस आईपीएस ऑफिसर के सोशल मीडिया पर अकाउंट पर लड़कियों के मैसेज की झड़ी लग जाती थी। कोई इन्हें सिंघम तो कोई सिंबा के नाम से पुकारता है। इंस्टाग्राम पर ये जैसे ही कोई तस्वीर पोस्ट करते, उस पर कमेंट के जरिए शादी के प्रस्ताव आने लगते। साल 2018 में पजांब से एक लड़की उनसे मिलवे के लिए एमपी आई थी। जब उसको मिलने नहीं दिया तो वह आत्महत्या करने की धमकी भी देने लगी थी। सचिन जहां भी जाते हैं, वहां उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ सी लग जाती है।