नाम है प्रफुल्ल बिल्लौरे (prafull billore) मगर जाने जाते हैं 'MBA चायवाला' के नाम से। 25 साल के इन नौजवान के चाय का धंधा इतना चला कि टर्नओवर करोड़ों का हो गया। 20 साल की उम्र में MBA की तैयारी करने घर से निकले प्रफुल्ल बिल्लोर को भी पता नहीं था कि यही MBA शब्द एक दिन उन्हें दुनियाभर में मशहूर बना देगा। इंदौर (indore) से अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे प्रफुल्ल का सपना IIM में एडमिशन पाना और शानदार पैकेज पर जॉब हासिल करना था, लेकिन जब MBA में सफलता नहीं मिला तो प्रफुल्ल ने चाय का ठेला लगाने का सोचा और नाम रखा 'MBA चायवाला'..जो आज यंगस्टर्स के बीच ब्रांड बन चुका है..जाने प्रफुल्ल बिल्लौरे की सफलता के पीछे की दिलचस्प कहानी..