दरअसल, रीवा जिले के छदहाई गांव का रहने वाला अनिल साकेत 3 जनवरी 2015 को अचानक घर से लापता हो गया था। परिजन अपने लापता बेटे की खोज करते रहे, कई बार थाने गए, पुलिस ने भी युवक को खोजने की काफी कोशिश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। इस तरह माता पिता और युवक की पत्नी को खोजते-खोजते 3 साल गुजर गए, उसके लौटने की आस छोड़ दी थी। फिर साल 2019 में खबर मिली कि अनिल पाकिस्तान जेल में बंद है।