इंदौर, साफ-सफाई के मामले में तीन बार स्वच्छता का ताज पहन चुके इंदौर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के परिणामों में इंदौर अव्वल रहा। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से ऑनलाइन इन परिणामों की घोषणा करते हुए इंदौर के लोगों को नंबर-1 बनने पर बधाई दी। सफाई के मामले में दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर महाराष्ट्र का नवी मुंबई है। वहीं वाराणसी को बेस्ट गंगा टाउन घोषित किया गया है। बता दें, 2016 में हुए सबसे पहले सर्वेक्षण में देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मैसूर को मिला था। इसके बाद से इंदौर लगातार 4 सालों से (2017, 2018, 2019,2020) से पहले स्थान पर बना हुआ है। इंदौर ने देश के 4242 शहरों को पीछे छोड़कर यह इतिहास रचा है। देश के 10 सबसे साफ शहरों में 1- इंदौर, 2- सूरत, 3- नवी मुंबई, 4 विजयवाड़ा, 5 अहमदाबाद, 6 राजकोट, 7 भोपाल, 8 चंडीगढ़, 9 विशाखापट्टनम और दसवें नंबर पर वडोदरा है।