इंदौर ने फिर रचा इतिहास..स्वच्छता में चौथी बार पहना नंबर -1 का ताज, लोगों ने रंगोली बनकर मनाया जश्न

इंदौर, साफ-सफाई के मामले में तीन बार स्वच्छता का ताज पहन चुके इंदौर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के परिणामों में इंदौर अव्वल रहा। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से ऑनलाइन इन परिणामों की घोषणा करते हुए इंदौर के लोगों को नंबर-1 बनने पर बधाई दी। सफाई के मामले में दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर महाराष्ट्र का नवी मुंबई है। वहीं वाराणसी को बेस्ट गंगा टाउन घोषित किया गया है। बता दें, 2016 में हुए सबसे पहले सर्वेक्षण में देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मैसूर को मिला था। इसके बाद से इंदौर लगातार 4 सालों से  (2017, 2018, 2019,2020) से पहले स्थान पर बना हुआ है। इंदौर ने देश के 4242 शहरों को पीछे छोड़कर यह इतिहास रचा है। देश के 10 सबसे साफ शहरों में 1- इंदौर, 2- सूरत, 3- नवी मुंबई, 4 विजयवाड़ा,  5 अहमदाबाद,  6  राजकोट, 7  भोपाल, 8 चंडीगढ़,  9 विशाखापट्टनम  और दसवें नंबर पर वडोदरा है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2020 6:59 AM IST / Updated: Aug 20 2020, 02:50 PM IST
14
इंदौर ने फिर रचा इतिहास..स्वच्छता में चौथी बार पहना नंबर -1 का ताज, लोगों ने रंगोली बनकर मनाया जश्न

सीएम शिवराज ने शहरवासियों को दी बधाई
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में मध्यप्रदेश के इंदौर को चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहरवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा-इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान प्राप्त करने के लिए बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री मोदी जी और केन्द्रीय मंत्री हरदीप जी जी के स्वच्छता के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब मध्यप्रदेशवासी संकल्पित हैं। शुभेच्छाओं के लिए आभार! 

24

सड़कों पर रंगोली बनाकर मनाया जश्न
चौथी बार नंबर-1 बनने पर शहर के लोगों ने जमकर जश्न मनाया। लोगों ने जगह-जगह सड़कों पर रंगोली बनाई। इसके अलावा शहरवासियों ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी और मास्क लगाकर एक दूसरे को इस नेक काम में सहयोग करने पर धन्यवाद दिया। 

34

सफाई कर्मियों का माला पहनाकर करें सम्मान
सफाई में चौथी बार नंबर-1 आने पर गुरूवार शाम इंदौर के हर घर मे दीप जलाकर और थाली बजाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया जाएगा। इसके अलावा इंदौर से भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने शहर के लोगों से अपील की है, जब शुक्रवार को सफाईकर्मी आपके घर सुबह आएंगे तो उनको फूलों की माला पहनाकर सम्मान करें, आरती उतारें और उनको मिठाई खिलाएं, ताकि उनका हौंसला कम न हो।

44

शहरवालों को पहले से था यकीन
2019 में स्वच्छता के नवाचारों और जनभागीदारी की अनूठी मिसाल की वजह से आम जनता, जनप्रतिनिधि और अधिकारी सभी को यह विश्वास था कि स्वच्छता का ताज फिर इंदौर के नाम होगा। लोगों ने कहा-सफाई तो अब हम इंदौरवासियों के दिल में बैठ चुकी है, यहां का हर नागरिक इसको जिम्मदारी की तरह मानता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos