अंतिम सांस तक एक दूसरे का हाथ थामे रहा ये कपल, साथ जिए साथ मरे, तस्वीरें देख नम हो जाएंगी आंखें

इंदौर.  पति-पत्नी का रिश्ता इस दुनिया का सबसे खास रिश्ता होता है। जिसमें दोनों अंतिम सांस तक एक-दूसरे के साथ देने का वादा करते हैं। ऐसी ही एक दुखद कहानी है पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल के बेटी-दामाद यानि पलक और पलकेश की। जो एक एक साथ स्कूल से लेकर कॉलेज तक पढ़े, आगे की पढ़ाई के लिए लंदन गए। जहां दोनों में प्यार हो गया और दो साल पहले परिवार की सहमति से शादी कर ली। सात फेरे लेकर दोनों से साथ जीने-मरने की खसमें खाईं थी। लेकिन यह कैसा संयोग की दोनों एक साथ दुनिया को अलविदा कह गए। दोनों की मौत 31 दिसंबर को  पातालपानी लिफ्ट हादसे में हुई थी। वह अंतिम सांस तक एक-दूसरे का हाथ थामे रहे। पति-पत्नी की मौत के बाद अग्रवाल परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है। दोस्त से लेकर रिश्तेदार तक उनको नहीं भूल पा रहे हैं। विधाता का खेल तो देखो शादी  के दो साल बाद ही इस खूबसूरत कपल की दर्दनाक मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2020 9:47 AM IST / Updated: Jan 05 2020, 03:27 PM IST
19
अंतिम सांस तक एक दूसरे का हाथ थामे रहा ये कपल, साथ जिए साथ मरे, तस्वीरें देख नम हो जाएंगी आंखें
29
एक दूसरे को प्रपोज करते हुए पलक और पलकेश अग्रवाल।
39
यह फोटो पलक और पलकेश ने साल 2015 में सगाई के बाद खिचवाई थी। इस तस्वीर को लेकर उनके दोस्तों ने फेसबुक पर नाइस लुकिंग जैसे कई कमेंट्स भी किए थे।
49
साल 2017 में पलक ने अपने बचपन के दोस्त पलकेश के साथ की थी। लेकिन संयोग तो देखों शादी के दो साल बाद दोनों की एक साथ मौत भी हो गई।
59
अपनी सगाई के दौरान की फोटो खिचवाते हुए दोनों...
69
पलक और पककेश की यह फोटो आगर की है। साल 2015 में दोनों ताज का दीदार करने गए थे।
79
आगर में ताज का दीदार करते हुए रोमांटिक अंदाज में फोटो निकलवाते हुए पति-पत्नी।
89
पांच साल पहले अपनी रिंग सेरेमनी में के दौरान पलक और पलकेश।
99
डांस के दौरान फोटो खिचवाते हुए पलक और पलकेश
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos