बाबा बोले- हम दुखी हैं, पुलिस आने से समाधि नहीं ले सके
मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) में एक बाबा 100 साल की उम्र में समाधि (Samadhi) ले रहे थे। इसके लिए उन्होंने सात फीट गहरा गड्ढा खुदवा लिया था। उसमें समाधि लेने के लिए लेट भी गए थे। बाबा के गांव के लोगों ने उन्हें पानी और दूध से नहलाया और समाधि की तैयारी कर ली। लेकिन, ऐन वक्त पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने बाबा को समाधि लेने से रोक दिया है। पुलिस ने बाबा को पकड़कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया। बाबा का कहना था कि हम समाधि लेना चाहते थे। गांव में जो लोग हमें पसंद नहीं करते हैं, उन्होंने मामले को बिगाड़ दिया। हम इस बात से दु:खी हैं। ये मामला मुरैना के कैथोदा गांव का है।