धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किसान को तीन दिन पहले खेत में तेंदुए (Leopard) के दो शावक मिले। किसान ने इन दोनों को बिल्ली (Cat) का बच्चा समझकर पकड़ लिया और घर ले आया। तीन दिन बाद ये बच्चे दहाड़ने लगे तो किसान घबरा गया और गांववालों को इन शावकों के बारे में बताया। बाद में आशंका बढ़ी तो किसान इन शावकों को लेकर पुलिस के पास पहुंचा। वन विभाग को थाने में बुलाया गया और शावकों की पहचान की गई। इसके बाद इन दोनों को शावकों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। तस्वीरों में देखिए शावक और जानिए पूरा मामला...