दरअसल, इस रैकेट की मुख्य सरगना अनुपमा तिवारी (Anupama Tiwari) है। जो कि सीहोर में रहती है और खुद को सोशल मीडिया प्रोफाइल में समाजसेवी और शिवसेना (shiv sena leaders) की महिला प्रदेश प्रमुख बताती है। इतना ही नहीं वह अपने आप को एक पत्रकार, योगाचार्य और नेता बताती है। हाल ही में उसे जिले के अपर कलेक्टर द्वारा नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम में योगाचार्य के रूप में सम्मानित भी किया था।