ये आकांक्षा पटेल हैं। एमपी पंचायत चुनाव में इन्होंने जीत दर्ज की है। इन्हें 377 वोटों से जीत मिली है। आकांक्षा के पास बीई-आईटी की डिग्री है। आकांक्षा के पिता के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है। वहीं, खुद आकांक्षा के पास भी लाखों रुपए की प्रॉपर्टी है। इनकी ग्राम पंचायत नरसिंहपुर जिले में आती है।