भोपाल. मध्यप्रदेश की पंचायत चुनाव (MP Panchyat Election 2022) के पहले चरण के लिए 25 जून को वोटिंग हुई। कई जिलों में रिजल्ट भी घोषित कर दिए गए हैं। मध्यप्रदेश में करीब 7 साल बाद पंचायत चुनाव हुए हैं। चुनाव 2020 में होने थे लेकिन पहले एमपी में सत्ता परिवर्तन, फिर कोरोना और बाद में OBC आरक्षण को लेकर चुनावों में देरी होती गई। जिन पंचायतों के रिजल्ट जारी किए गए हैं उनमें से कई ऐसे कैंडिडेट्स हैं जो करोड़पति हैं तो किसी को बहुत कम वोटों से जीत मिली है। वोटिंग के लिए वोटर्स में गजब का उत्साह दिखाई दिया। लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में वोटिंग करने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचने लगे। बता दें कि मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव पार्टी के आधार पर नहीं होते हैं। हम आपको कुछ जीते हुए कैंडिडेट्स की बारे बता रहे हैं जिनकी जीत काफी रोचक थी।